जोस बटलर, जैकब बेथेल और विल जैक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है जिससे इन तीनों खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में खेलना तय नहीं है। आईपीएल का 18वां सत्र एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस लौट गए थे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एलान के बाद अब आईपीएल के शेष मुकाबलों का कार्यक्रम जारी हो चुका है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे और इसका फाइनल अब तीन जून को होगा। नई तारीखों के एलान के बाद बटलर, बेथेल और जैक्स के लिए दिक्कतें हुई क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करना है। आईपीएल में बटलर गुजरात टाइटंस, बेथेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और यह तीनों ही टीम फिलहाल आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे चल रही हैं।
बेथेल आरसीबी के अगले दो मुकाबलों के लिए भारत आएंगे, लेकिन लखनऊ में होने वाले टीम के अंतिम ग्रुप चरण के मैच से पहले घर लौट जाएंगे। वह एजबस्टन में होने वाले पहले वनडे से पहले बर्मिंघम में टीम से जुड़ेंगे। जैक्स और बटलर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वे दोनों भी कुछ समय के लिए आईपीएल में हिस्सा लेने आएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर में हुई मेगा नीलामी से पहले कहा था कि उसके केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसके कारण बेथेल को 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। हालांकि, यह प्रतिबद्धिता पुराने कार्यक्रम के अनुसार वैध थी, लेकिन अब फाइनल 25 मई के बजाए तीन जून को होना है।
जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) और जैमी ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स) को भी वनडे टीम में जगह मिली है, लेकिन इन दोनों की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, इसलिए माना जा रहा है कि ओवरटन भारत वापस नहीं लौटेंगे। बेथेल की अनुपस्थिति आरसीबी के लिए झटका होगी, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट जैसे उसके दो अन्य इंग्लैंड के खिलाड़ी शेष आईपीएल मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि इन दोनों को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। सॉल्ट को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है जिसकी शुरुआत छह जून से होनी है।