#T20I

केएल राहुल ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के नए किंग बने

केएल राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे आगे क्रिस गेल और बाबर आजम हैं।, केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। केएल राहुल ​को ​8,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 रनों की जरूरत थी। गुजरात के खिलाफ जैसे ही राहुल ने 33वां रन बनाया, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

राहुल ने 8 हजार रन का आंकड़ा पूरा करने के लिए 224 पारियां ली। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अपने 8 हजार टी20 रन 243वीं पारी में पूरे किए थे। इस हिसाब से केएल राहुल उनसे 19 पारी कम लिए हैं।कुल मिलाकर केएल राहुल अब टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ दिग्गज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 36वें स्थान पर हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (पारी)

  • क्रिस गेल – 213
  • बाबर आजम- 218
  • केएल राहुल- 224
  • विराट कोहली- 243
  • मोहम्मद रिजवान- 244

गजब की फॉर्म में हैं राहुल

बात दें कि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया है। इस सीजन वह गजब की फॉर्म में हैं। गुजरात टाइन्टस के खिलाफ मुकाबले से पहले 11 मैच में राहुल ने 50 से अधिक की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए थे।केएल राहुल आईपीएल में तीन टीमों के लिए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक जड़ चुके थे।