#IPL

प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस मुंबई की जीत में सूर्या फिर चमके

सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर की धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से रौंद दिया और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम है। उनसे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के बीच टॉप-2 स्थान के लिए दिलचस्प रेस है।

आईपीए की अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे क्वालीफायर खेलती हैं, ऐसे में उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं। सभी टीमों की कोशिश इन्हीं दो स्थानों पर फिनिश करने की होती है. इस बार गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच पहले दो स्थानों की जंग हैं।मुंबई भी रेस में है, लेकिन उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

गुजरात टाइटंस अधिकतम 22 अंकों तक पहुंच सकती है. उसके दो मुकाबले- 22 मई को लखनऊ और 25 मई को चेन्नई के खिलाफ हैं. जबकि बेंगलुरु जो अधिकतम 21 अंकों तक पहुंच सकती है, उसके भी इतने ही मैच बचे हैं. बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला 23 मई को हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. जबकि पंजाब किंग्स को 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इन तीनों ही टीमों ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में पहले दो स्थानों पर फिनिश करती है |

मु्ंबई इंडियंस की शानदार वापसी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम अपने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत पाई थी, लेकिन फिर उसने दमदार वापसी की और अपने आखिरी के 8 मैचों में से सात जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. पांच बार की चैंपियन मुंबई 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है और वह संभवत: एलिमिनेटर खेलेगी।मुंबई इंडियंस को अगर टॉप-2 में फिनिश करना होगा, तो उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा. इसके अलावा उसे उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा दे और हैदराबाद और लखनऊ अपने आखिरी मैच में बेंगलुरु को हरा दें. अगर ऐसा होता है तो बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों पर ही सीमित रह जाएंगी और मुंबई 18 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएगी. लेकिन जैसा प्रदर्शन पंजाब और बेंगलुरु ने किया है, उससे इसकी संभावना काफी कम है |