रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 में किसी एक टीम की तरफ से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
किंग कोहली ने इस मुकाबले में 24 रन बनाते ही टी20 में 9004* रन बना लिए। कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में आरसीबी के साथ की थी, तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका बल्ला जमकर गरजा और वह 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रनबनाकरआउटहुए।
टी20 में किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज |
रन |
टीम |
विराट कोहली |
9004* |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु |
रोहित शर्मा |
6060 |
मुंबईइंडियंस |
जेम्स विंस |
5934 |
हैम्पशायर |
सुरेश रैना |
5528 |
चेन्नईसुपरकिंग्स |
एमएस धोनी |
5314 |
चेन्नई सुपर किंग्स |
कोहली इसके साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। लखनऊ के खिलाफ पचासा जड़ते ही वह इस मामले में डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए। इससे पहले कोहली और वॉर्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में 62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। हालांकि, अब कोहली के नाम 63 अर्धशतक हो गए हैं। रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाए हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में यह कोहली का तीसरा सफल सीजन है। उन्होंने 2016 में 11 और 2023 में आठ पचासे लगाए थे।
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए हैं. यह आईपीएल इतिहास में पांचवां मौका है जब कोहली ने एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं. कोहली ने मौजूदा सीजन से पहले 2013, 2016, 2023 और 2024 में 600 से अधिक रन बनाए थे. एक सीजन में सबसे अधिक 600 रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 बार यह कमाल किया है. क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर तीन–तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया. आरसीबी ने लखनऊ के 227 रन के जवाब में 4 विकेट पर 230 रन ठोक दिए. वह भी 8 गेंद बाकी रहते. आरसीबी के इस रनचेज ने विरोधी टीमों में दहशत भर दी है. आरसीबी के इस रनचेज में सबसे धमाकेदार बैटिंग तो जीतेश शर्मा (33 गेंद में 85 रन) ने की लेकिन इसकी नींव विराट कोहली ने रखी.