#IPL

आईपीएल में पहली बार 200+ रन बनाकर हारी मुंबई, पंजाब पहली बार फाइनल में पहुंची

आईपीएल 2025 में रविवार को क्वालिफायरदो मैच खेला गया। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। सबसे चौंकाने वाला रिकॉर्ड यह रहा कि मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद हारी है। मुंबई की टीम ने ये अनचाहा रिकॉर्ड उस मुकाबले में बनाया जहां उन्हें जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दबाव वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी की और पंजाब को 200+ रन चेज करने में मदद की। वहींयह सत्र श्रेयस के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन सत्र साबित हुआ है। वह लीग में पहली बार 600 रन के आंकड़े को पार कर पाए। अब तीन जून को आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे यह तय हो गया कि आईपीएल को इस साल कोई नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही पिछले 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीता है।

कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थेजवाब में पंजाब ने श्रेयस की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच में बारिश ने बाधा डाली जिस कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। मैच में टॉस हो गया थालेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले बारिश हुई जिस कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ। हालांकिओवरों में कटौती नहीं गई थी। 

पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब उसका सामना तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबीसे होगा। आरसीबी ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पांच बार की चैंपियन मुंबई का सफर क्वालिफायर-2 में समाप्त हो गया। टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराया थालेकिन हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम क्वालिफायर-2 की बाधा पार नहीं कर सकी। पंजाब और आरसीबी ने अब तक कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती हैऐसेमेंयहतयहैकिअबटूर्नामेंटकोएकनयाचैंपियनमिलेगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 72 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस और नेहाल वढेरा ने साझेदारी निभाई और चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। श्रेयस ने इस दौरान 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस और वढेरा के बीच साझेदारी को अश्विनी कुमार ने वढेरा को आउट कर तोड़ा जो 48 रन बनाकर आउट हुए। हालांकिश्रेयस क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। श्रेयस 41 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रनबनाकरनाबादरहे।

पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या ने 20, जोश इंग्लिस ने 38 और प्रभसिमरन सिंह ने छह रन बनाए। शशांक सिंह दो रन बनाकर आउट हुएजबकि स्टोइनिस दो रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार को दो विकेट मिलेजबकि ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को एकएकविकेटमिला।