#IPL

18 साल बाद सपना सच हुआ, ई साला कप नामदे’ विराट की आंखो से छलके आंसू

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल ट्रॉफी के 18 साल के इंतजार को खत्म कर दिया हैबेंगलुरू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दियाबेंगलुरु जब जीत के मुंहाने पर थीविराट कोहली के आंखों में आंसू झलक आए।

191 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही थीलेकिन फिर विकेट गिरते गए और आखिर में पंजाब 7 विकेट के नुकसान पर 184 बनाने में ही सफल हुई। इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या का स्पैल काफी अहम रहाजबकि मैच का 17वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार ने तीन गेंद में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर चीजें पूरी तरह से बदल दी।पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह रहेजिन्होंने 30 गेंदों मेें नाबाद 61 रनों की पारी खेलीजबकि जोश इंग्लिश ने 39 रन बनाएबेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट झटके।

इससे पहलेआईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 190 रन बनाए हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया हैबेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहेजिन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाएउनके अलावा रजत पाटीदार 26 रन बनाने में सफल हुएबेंगलुरु के लिए आज कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पायापंजाब के लिए काइल जेमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके।

कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड है। कोहली भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 विश्ववनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी आईसीसी के तीन खिताब जीते हैं। कोहली 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे जिसने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का भी कोहली हिस्सा थे।

विजय माल्या का पोस्ट

एक अलग पोस्ट में विजय माल्या ने लिखा कि जब मैंने RCB की स्थापना की थीतभी से यह मेरा सपना था कि आईपीएल की ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे युवा विराट कोहली को टीम में शामिल करने का सौभाग्य मिलाऔर यह बेहद खास बात है कि उन्होंने पूरे 18 साल टीम के साथ बिताए। उन्होंने आगे कहा, “मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को चुनने का सम्मान भी मिलाजो हमेशा RCB के इतिहास का हिस्सा रहेंगे।