#IPL

14 साल के वैभव का समस्तीपुर में हुआ ग्रेंड वेल्कम केक काटकर परिवार संग मनाया जश्न

IPL 2025 में अपने बल्ले से सभी का दिल जीतने वाले वैभव सोमवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी जमकर स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए पूरा मोहल्ला और उनके चाहने वाले इकट्ठा हो गए. वैभव सूर्यवंशी अपने पैतृक घर (जो समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में है) में करीब दो घंटे बिताया, सभी चाहने वालों से मिले और फिर वहां से पटना के लिए रवाना हो गए।अपने बीच भारतीय क्रिकेट के युवा सुपरस्टार को देखकर हर कोई उनके साथ अपनी तस्वीर खींचाने की कोशिश में लगा दिखा. आपको बता दें की आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है।

वैभव सूर्यवंशी के दोस्त, रिश्तेदार और जानकार उन्हें अपने बीच देखकर बेहद उत्साहित दिखे. जब उन्हें पता चला कि वैभव घर आ रहे हैं तो उनसे मिलने वालों की भीड़ उनके घर पर इकट्ठा होने लगी। वैभव जैसे घर पहुंचे तो पहले फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सभी ने एक साथ केक भी काटा. इस दौरान उनके रिश्तेदार, जानकार और दोस्त उन्हें गले लगाते और साथ में सेल्फी और वीडियो बनाते भी दिखे।

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वह 13 साल के थे. अपनी छोटी उम्र के कारण वह सुर्ख़ियों में आए, इसके बाद जब उन्होंने डेब्यू किया तो बता दिया कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें गुजरात के खिलाफ लगाया 35 गेंदों में लगाया रिकॉर्ड शतक शामिल है।आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदोलत ही वैभव सूर्यवंशी का चयन भारत की अंडर-19 टीम में भी हुआ है. इंग्लैड के इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. बताया जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी अपने गांव में कुछ समय बीताने के बाद फिर पटना लौट गए जहां से उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. वो दिल्ली जाने के बाद भारत के अंडर-19 दल के साथ जुड़ेंगे और फिर बाद में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

IPL 2025 में बनाए ये रिकॉर्ड्स

  • वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचा।
  • वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड बनाया हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा था।​
  • आईपीएल में सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी वैभव के नाम है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था।​
  • वैभव सूर्यवंशी 20 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2025 सीजन में 24 सिक्स लगाए।

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर, बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. अभी वह वहीं रहते हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में वह बिहार क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. उनको लेकर कहा जाता है कि उन्होंने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआत में क्रिकेट के गुर उन्हें उनके पिता ने सिखाए. इसके बाद 9 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करवाया.