#Cricket league

अभिषेक शर्मा और दिग्‍वेश राठी के बीच हुआ जोरदार लफड़ा ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव

आईपीएल 2025 में  सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद के लिए अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की औरहैदराबाद ने आसानी से  मैच जीत लिया। लेकिन मैच में उनकी और दिग्वेश राठी के बीच बहस हुई, जो चर्चा का विषय बन गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए पारी का 8वां ओवर दिग्वेश राठी ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। अभिषेक मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लखनऊ के लिए ये बड़ी सफलता थी। दिग्वेश ने उनका विकेट लेने के बाद अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन (नोटबुक सेलिब्रेशन) किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को कुछ इशारा भी किया। फिर अभिषेक उनके पास गुस्से में आए और बात करने लगे। फिर दोनों प्लेयर्स में बहस हुई। तब तक बाकी प्लेयर्स भी आ गए और कप्तान ऋषभ पंत ने बीच बचाव कर दिया। अंपायर्स ने भी उन्हें जाने के लिए कहा। इसके बाद अभिषेक पवेलियन की तरफ लौट गए।

अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करते समय पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहते थे। इस पारी से सनराइजर्स ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवा कर जीत लिया। अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी योजना कुछ और होती। जब आप 200 से ज़्यादा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।’

वैसे ये पहली बार नहीं है जब लखनऊ का इकाना स्टेडियम दो टीमों के बीच लड़ाई का गढ़ बना हो, पिछले साल भी लखनऊ और आरसीबी के बीच तीखी नोक झोक इसी मैदान पर हुई थी।दिग्वेश राठी ने इसी सीज़न में लखनऊ के लिए डेब्यू किया है और वो विकेट लेने के बाद अपना सिग्नेचर स्टाइल ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करते हैं.

शुरुआती दो मैचों में वो नमन धीर (मुंबई इंडियंस) और प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स) का विकेट लेने के बाद हाथ पर कुछ लिखने का इशारा करते हुए नज़र आए तो सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) को आउट करने के बाद ज़मीन पर कुछ लिखते दिखे।इन तीनों ही मौक़े पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया।उनकी मैच फ़ीस काटी गई, डिमेरिट पॉइंट दिए गए लेकिन बीती रात को जो उन्होंने किया उसकी अनदेखी शायद मुश्किल हो।