आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। हेनरिक क्लासेन की नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत एसआरएच ने इस मुकाबले में 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/3 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसके जवाब में कोलकाता 168 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। वहीं इस मुकाबले में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बने..
1- रनों के लिहाज से यह सनराइजर्स हैदराबाद की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की सबसे बड़ी जीत आरसीबी के खिलाफ 2019 में आई, उन्होंने 118 रन से बेंगलुरु को हराया था।
2- कोलकाता नाइटराइ़र्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन के बड़ा मार्जिन से हराया। यह रनों के लिहाज से केकेआर की आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी हार थी
3- सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। बता दें कि आईपीएल के टॉप 4 सबसे बड़े टोटल एसआरएच के नाम ही हैं।
4- सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ एक पारी में 19 छक्के लगाए। एसआरएच द्वारा लगाए गए 19 छक्के एक पारी में उनके द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं, पिछले साल दो अलग-अलग मौकों पर डीसी और आरसीबी के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे।
5- हेनरिक क्लासेन ने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद में शतक ठोक डाला था। हैदराबाद के लिए यह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी थी। इसके अलावा संयुक्त रूप से आईपीएल की यह तीसरी सबसे तेज सेंचुरी थी।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। यह आईपीएल का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट झटके।
वही क्लासेन के साथ इस मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला भी खूब गरजा, ट्रेविस हेड ने इस मैच से पहले आईपीएल 2025 में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए थे। पिछली 9 पारियों में वे पावर प्ले में एक भी छक्का नहीं मार पाए थे। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले के पांच मैचों में वे 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC फाइनल की तैयारी कर रही है।