#IPL

आईपीएल के समापन समारोह में सेना के शौर्य को किया गया सलाम, बॉलीवुड सितारों ने बांधा समा

आईपीएल 2025 का समापन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया और दर्शकों ने तिरंगा लहराकर सेना के शौर्य को सलाम किया। कार्यक्रम में मशहूर गायक शंकर महादेवन ने प्रस्तुति दी और देशभक्ति के गानों से समां बांध दिया। समापन समारोह के दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआईकेअध्यक्षरोजरबिन्नीऔरअन्यपदाधिकारीभीमौजूदरहे।

आईपीएल का समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित था। बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया था और समापन समारोह के लिए सीडीएस सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों को न्योता दिया था। हालांकिस्टेडियममेंसीडीएसयातीनोंसेनाओंकेप्रमुखनहींआए।समापनसमारोहकेदौरानसिर्फदेशभक्तिकेगानेंबजाएगएऔरशंकरमहादेवननेभीइन्हींगानोंपरप्रस्तुतिदी।

आईपीएल समापन समारोह की शुरुआत ‘केसरी रंग‘ गाने के साथ हुई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘जय हो‘ गाने की धुन पर दर्शक झूम उठे। समापन समारोह के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए की। इस दौरान शंकर महादेवन के साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ भी मंच पर मौजूद रहे। शंकर महादेवन ने ‘ऐ वतन‘ और ‘कंधों से मिलते हैं कदम‘ जैसे देशभक्ति गाने गाकर स्टेडियम का माहौल जोश में भर दिया। दर्शक तिरंगा लहराते रहे और सशस्त्र बलों के शौर्य को सराहा। मंच के सामने कलाकारों ने भी अपने नृत्य से समां बांधा। अंत में स्टेडियम में ‘भारत माता की जय‘ केजयकारोंसेस्टेडियमगूंजउठा।दर्शकदीर्घापरमौजूददर्शकोंनेभीपूरेजोशकेसाथभारतीयसेनाकेशौर्यकोसलामकिया।

बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ दर्शकों का मनोरंजन कियायुद्ध पर बनी फिल्म ‘लक्ष्य’ का टाइटल गीत ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू ’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीत इस तिकड़ी ने गायेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के 18वें सत्र के फाइनल से पहले समापन समारोह आयोजित हुआआरसीबी टीम पहले वार्मअप के लिये मैदान पर उतरीदूसरी ओरपंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपने टीम के साथियों के साथ योजना बनाते मैदान पर देखे गए.