#IPL

18 साल बाद आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन, श्रेयस या पाटीदार कौन मारेगा बाजी

IPL 2025 का खिताब किसके नाम होगा इसका जवाब आज हमें मिल जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है।

RCB ने क्वालिफायर-1 में PBKS को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहींपंजाब किंग्स ने रविवार को क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

पंजाब ने मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज फिनिश किया थालेकिन टीम अपने ही घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ क्वालिफायर-1 हार गई। बेंगलुरु ने पंजाब को 101 रन पर ऑलआउट कियाफिर 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर दमदार वापसी की। टीम ने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे पेस अटैक को नाकाम कर 204 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज कर डाला। मुंबई की टीम 200+ का स्कोर बनाने के बाद IPL इतिहास में पहली बार ही हारी।पंजाब ने आखिरी 7 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया। टीम ने आखिरी मैच में मुंबई को 7 विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में जगह बनाई थी। पंजाब ने इस सीजन कोलकाता के खिलाफ IPL का सबसे छोटा स्कोर भी डिफेंड किया था।

पंजाब का मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम और कप्तान

प्रभसिमरनसिंहप्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर के रूप में मजबूत टॉप ऑर्डर है। प्रभसिमरन और प्रियांश की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन 172.08 के स्ट्राइक रेट से 974 रन चुकी है। इनमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। टॉप-3 बैटर्स की बात करें तो टीम के टॉप ऑर्डर ने 175.08 के स्ट्राइक रेट से 1511 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। मुंबई के खिलाफ क्वालिफायर-2 में नेहल वधेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ दिया था। जोश इंग्लिस भी अहम पारियां खेल चुके हैं।टीम के पास श्रेयस अय्यर जैसा कप्तान है। इतना ही नहींकोच के रूप में रिकी पोंटिंग जैसा मजबूत क्रिकेटिंग ब्रेन भी है। अय्यर ने पिछले साल कोलकाता को चैंपियन बनाया था। अय्यर ने इस सीजन 603 रन बनाए हैंवे 6 फिफ्टी लगाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। युजवेंद्र चहल का फिट होना पंजाब के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा था। चहल सीजन में 15 विकेट ले चुके हैं।

आरसीबी के पास कोहली और हेजलवुड की जोड़ी

विराट कोहली अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वे सीजन के 14 मैचों में 55.82 की एवरेज और 146.53 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बना चुके हैं। इनमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। फिल सॉल्ट भी कोहली का बखूबी साथ दे रहे हैं। सॉल्ट के नाम 387 रन हैं। तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार भी बैटिंग ऑर्डर को मजबूती दे रहे हैं। जोश हेजलवुड की वापसीवे 21 विकेट ले चुकेबेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 21 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में पंजाब के 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा था। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यरजोश इंग्लिस और अजमतुल्लाह उमरजई के विकेट शामिल रहे। वे फाइनल में भी पंजाब को परेशान कर सकते हैं।

IPL में बेंगलुरु की शुरुआत खास नहीं रही। टीम 2008 में लीग स्टेज से बाहर हो गई। हालांकि, 2009 में फाइनल तक का सफर कियालेकिन खिताब नहीं जीत सकी। RCB ने 2011 और 2016 में भी फाइनल खेलालेकिन चैंपियन नहीं बन सकी। 2011 में CSK और 2016 में SRH ने बेंगलुरु को खिताबी मुकाबले में मात दी। बेंगलुरु ने 18 सीजन में 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई हैटीम अब अपना चौथा फाइनल खेलेगी।

बेंगलुरु ने 2008 से अब तक 270 IPL मैच खेले। इनमें 133 जीते और 133 गंवाएजबकि 4 मैच बेनतीजा रहे। टीम का विनिंग परसेंट 49% रहा है।