#IPL

लखनऊ ने 12 मैचों में 2270 रन बनाए 27 करोड़ के पंत का योगदान देखकर गोएनका जी सिर पकड़ लेेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से इस बार आईपीएल 2025 में फैंस को काफी उम्मीदें थीं। ऋषभ पंत को जब आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा गया और कुछ और शानदार खिलाड़ी टीम से जुड़े तो ऐसा लगा कि इस बार ये टीम धमाल मचाएगी, लेकिन अब वे आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम ने कई बार बड़े स्कोर बनाए और अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन फिर भी वे उस सीमा को नहीं लांघ सके जिससे वे अंतिम 4 टीमों में अपनी जगह बना पाते। अब सभी फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर टी20 लीग इतिहास की सबसे महंगी डील करते हुए जब 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को उनकी फ्रेंचाइजी ने खरीदा, तो अब नतीजा क्या निकला है, टीम के बाहर होने से पहले तक पंत ने कितने रनों का योगदान दिया।

आईपीएल ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना बड़ा करार नहीं हुआ जो ऋषभ पंत के लिए हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने बजट के एक बड़े हिस्से की बारिश इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर कर दी। अब जब लखनऊ बाहर हो चुकी है तो चर्चा कर लेते हैं कि कप्तान पंत का प्रदर्शन कैसा रहा।

अगर बात करें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के योगदान की, तो आप भी हैरान रह जाएंगे कि उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल था। वो एक भी मैच में नॉट-आउट नहीं रहे। उनके बल्ले से 12 चौके और कुल 6 छक्के निकले।लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने बनाए जिन्होंने 12 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 455 रन बनाए। दूसरे नंबर पर मिचेल मार्श रहे जिन्होंने 11 मैचों में 443 रन बनाए, जबकि तीसरे नंबर पर एडेन मार्करम रहे जिन्होंने 12 मैचों में 409 रनों का योगदान दिया। इसमें हैरानी वाली बात ये है कि टॉप-3 स्कोरर में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है।

प्रदर्शन में धोनी से भी पीछे

पंत न तो बल्ले से कमाल दिखा सके और न ही कप्तानी में कोई दम देखने को मिला. यहां तक की धोनी के प्रदर्शन से भी उनकी तुलना करें तो पंत फीके ही दिखे हैं।जबकि दोनों की उम्र में करीब दोगुने का अंतर है।एक तरफ 43 साल के धोनी हैं, जिनकी उम्र अब संन्यास की ओर इशारा कर रही है, और दूसरी ओर 27 साल के पंत हैं जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाते हैं।कई मौकों पर पंत को ही धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जाता है. लेकिन जब बात प्रदर्शन की आती है, तो उम्र, कीमत, अनुभव – सब पीछे छूट जाते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के बीच उम्र का अंतर लगभग 16 साल का है. जहां पंत ने अपना करियर शुरू ही किया है, वहीं धोनी लगभग हर वो मुकाम हासिल कर चुके हैं जिसकी कल्पना एक क्रिकेटर करता है. लेकिन आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर गौर करें, तो लगता है कि अनुभव की समझ आज भी युवा जोश पर भारी है।आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को केवल 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. यानी  कीमत का फर्क लगभग 7 गुना का है।

महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन अबतक खेले गए 12 मैचों में  180 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 25.71 का है और स्ट्राइक रेट भी 140.62 की है। धोनी ने इस 11 छक्के जड़े हैं और 12 चौके लगाए हैं.  एक मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. जबकि पंत की बात करें तो पंत ने 12 मैच में अबतक 135 रन ही बनाए हैं।पंत का औसत भी करीब 12 का है और इस पूरे सीजन पंत के बल्ले से केवल 6 छक्के ही निकले हैं. जबकि पंत कई मौकों पर ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।