मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा. 27 करोड़ में बिके पंत इस सीजन बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ आया ये शतक पंत के आत्मविश्वास के लिए बहुत जरुरी था. ये उनके सेलिब्रेशन में भी नजर आया. हालांकि इस शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम इस मैच को 6 विकेट से हार गई।लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मंगलवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, इस पोजीशन पर इस सीजन निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आ रहे थे। इस मैच से पहले पंत के नाम पूरे सीजन में सिर्फ 151 रन ही थे, उनका फॉर्म बहुत खराब चल रहा था. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर होने के कारण उनकी खूब आलोचना भी हो रही थी. आरसीबी के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला, उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके जड़े।
शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर मौजूद निकोलस पूरन को रोका फिर अपना हेलमेट और ग्लव्स उतारकर साइड में रख दिया. फिर उन्होंने ‘फ्रंट फ्लिप‘ मारकर इस शतक को सेलिब्रेट किया. इसे देखकर पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा. इस सेलिब्रेशन से पता चलता है कि पंत के लिए ये पारी कितनी जरुरी थी।हालांकि ऋषभ पंत की इस कप्तानी पारी के बावजूद उनकी टीम इस मैच को हार गई। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट (30) और विराट कोहली (54) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद मयंक अग्रवाल (41) और जितेश शर्मा (85) ने मैच फिनिश किया. जितेश ने 33 गेंदों में खेली 85 रनों की नाबाद पारी में 6 छक्के और 8 चौके जड़े. जितेश इस मैच में आरसीबी के कप्तान थे।
आईपीएल 2025 में यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था, जिसे आरसीबी ने जीत लिया। 2016 के बाद पहली बार टीम ने लीग चरण का समापन शीर्ष–दो में रहकर किया है। आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार आरसीबी शीर्ष–दो में रही है। इस सत्र से पहले 2016 और 2011 में टीम शीर्ष–दो में रही थी। लखनऊ पर जीत के साथ आरसीबी 19 अंक और 0.301 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची। वहीं, लखनऊ 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही। अब आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-1 में होगा। श्रेयस अय्यर की टीम ने सोमवार को मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, मुंबई और गुजरात के बीच इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा।