#IPL

आईपीएल इतिहास में दूसरी बार आरसीबी फाइनल में पहुंची कप्तान पाटीदार ने जमकर की तारीफ

आईपीएल 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबीने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (नाबाद 56 रनके अर्धशतक की बदौलत पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को 10 ओवर रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की टीम तीन जून को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। बेंगलुरु की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची हैलेकिन टीम को अब भी पहले खिताब का इंतजार है और इस साल यह खिताबी सूखा खत्म हो सकता है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बस एक मैच और बाकी है। उसे जीतने के बाद मिलकर जश्न मनाएंगे। आरसीबी की टीम इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंच चुकी है।

पाटीदार ने मैच के बाद कहा, ‘हम अपनी योजना में बहुत स्पष्ट थे कि हमें कैसे गेंदबाजी करनी है। तेज गेंदबाजों ने पिच का बखूबी इस्तेमाल किया और सुयश शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वह स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करते हैं जो उनकी ताकत है। मैं उन्हें कुछ नहीं कहता क्योंकि मैं उन्हें कन्फ्यूज नहीं करना चाहता। उनकी गुगली बल्लेबाज ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं। मैं उन्हें बस साफ संदेश देता हूं। योजना के मुताबिक गेंदबाजी करते हुए अगर वह कुछ रन खाते भी हैं तो कोई बात नहीं।

कप्तान पाटीदार ने फिल सॉल्ट की भी तारीफ की। कोहली (12) के आउट होने के बाद सॉल्ट ने जिस तरह पंजाब के गेंदबाजों पर ‘असॉल्ट‘ (धुनाईकिएवह देखने लायक था। 27 गेंदों की अपनी नाबाद 56 रन की पारी में सॉल्ट ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। पाटीदार ने कहा, ‘सॉल्ट जिस तरह से प्रत्येक मैच में बल्लेबाजी करते हैंवह जिस तरह शुरूआत कराते हैंवह शानदार है। मैं उनका मुरीद हूं। आरसीबी के प्रशंसकों को हमेशा शुक्रिया करता हूं क्योंकि हम जहां भी जाते हैंहमें वो अपना मैदान ही लगता है। एक और मैच है (फाइनल), मिलकर जश्न मनाएंगे।

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड (21 रन देकर तीन विकेट), भुवनेश्वर कुमार (17 रन देकर एक विकेटऔर यश दयाल (26 रन देकर दो विकेटकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिच का पूरा फायदा उठाया। इसके बाद लेग स्पिनर सुयश शर्मा (17 रन देकर तीन विकेटने घरेलू टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दीं। ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ रहे सुयश ने कहा, ‘मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो लोग खुश होंगे। मेरी भूमिका स्टंप पर गेंदबाजी करने की हैभले ही यह गुगली होलेग स्पिन हो या फिर फ्लिपर। अब हम तीन जून को जश्न मनाएंगे।