#IPL

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड टी-20 के बेताज बादशाह बने

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह मुंबई के लिए एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के आखिरी लीग मैच में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 34 गेंदों में मौजूदा सत्र का पांचवां पचासा पूरा किया और 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा दो छक्के ठोके। इस मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 रन बनाते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह इस टीम के लिए आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 600 रनों का आंकड़ा छू लिया।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन साल
सूर्यकुमार यादव 640* 2025
सचिन तेंदुलकर 618 2010
सूर्यकुमार यादव 605 2023
सचिन तेंदुलकर 553 2011
लेंडल सिमंस 540 2015
रोहित शर्मा 538 2013

 

सूर्या ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

14 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने 14 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 13 बार 25 से ज्यादा रनों की पारी खेली।

इसी के साथ सूर्या ने आईपीएल का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव एक आईपीएल सीजन में लगातार सबसे ज्‍यादा बार 25 या ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्‍काई ने 14 बार मौजूदा आईपीएल में 25 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया।इससे पहले यह रिकॉर्ड केन विलियमसन और शुभमन गिल के नाम संयुक्‍त रूप से दर्ज था। विलियमसन और गिल दोनों ने एक सीजन में 13 बार 25 या ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया था।